Breaking

नप कार्यालय में गंदगी का आलम जनप्रतिनिधियों कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद का कार्यालय परिसर ही गंदगी से बजे बज -बजा रहा है। जिससे जनप्रतिनिधियों वह यहां पर कार्य करने वाले कर्मचारियों पर बारिश के दौरान विभिन्न गंभीर बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।गौरतलब है कि शहर की साफ सफाई की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होती है। लेकिन देखने में यह आ रहा है कि नगर परिषद कार्यालय परिसर में ही बड़े पैमाने पर गंदगी का आलम पसरा हुआ है। जिसमें नगर परिषद नगर रचना विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाजार विभाग कार्यालय के आसपास के साथ ही ऊपरी मंजिलों पर गंदगी जमा होने के साथ ही बारिश का पानी भी जमा हो रहा है। जहां गंदा पानी जमा होने के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में कर्मचारी व जनप्रतिनिधि के साथ यहां पर आने वाले नागरिक भी आ सकते हैं, किंतु इस और नगर परिषद की अनदेखी के चलते सफाई नहीं हो रही है। एक और तो शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर वह साफ सफाई स्वच्छता अभियान को चलाने के लिए नगर परिषद द्वारा जन जागृति कर होर्डिंग बैनर आदि लगाकर बारिश का पानी जमा नहीं रहने की सूचना देती है। लेकिन स्वयं कार्यालय परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी हो रही है। उल्लेखनीय है कि गोंदिया नगर परिषद अ वर्ग में आती है जहां बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कर्मचारी वह सफाई कर्मचारी स्थाई व अस्थाई रूप से कार्य करते हैं, लेकिन
कार्यालय में नियमित सफाई नहीं हो पाती है जिसके चलते अब यह देखना है कि प्रशासन इस ओर जल्द से जल्द क्या कदम उठाता है। जब परिसर में ही गंदगी का साम्राज्य नागरिकों को दिखाई देता है तो नागरिकों द्वारा यह गंभीर प्रश्न उपस्थित किया जाता है कि शहर की सफाई व्यवस्था किस प्रकार होंगी ।

No comments:

Powered by Blogger.