तुमखेड़ा खुर्द की नवीन डांबर रोड बनवाने हेतु विधायक को निवेदन दिया गया
गोंदिया । दुर्गा राइस मिल फुलचूर से तुमखेड़ा रोड जंगल तक रोड की हालत दयनीय हो चुकी है। जगह-जगह से गिट्टी उखड़ चुकी है। गड्ढे हुए हैं, इनकी पूर्ण रूप से मरम्मत एवं नवीन डांबर रोड की मांग करते हुए आज 20 सितंबर को मौजूदा आमदार विनोद अग्रवाल इनको अर्पन बहुद्देसीय सामाजिक संस्था गोंदिया जिला के तरफ से अध्यक्ष-अरुण बन्नाटे एवं नरेंद्र गजभिए इनके साथ निवेदन दिया गया। गोंदिया से सबसे करीब गांव 3 किलोमीटर के अंतराल पर बस तुमखेड़ा खुर्द जनसंख्या 3,500 हजार से ऊपर है विगत दिनों से गांव का भ्रमण करते हुए देखा कि रोड की काफी समस्या बनी हुई है। आवागमन हेतु स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। तथा उस गांव से तकरीबन 5,6 गांव के लोग प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन रहता है।
इसलिए फुलचूर राइस मिल से तुमखेड़ा गांव तक अंदर जंगल होते हुए मोहगांव के तालाब तक पूर्ण रूप से जगह-जगह से खराब हो चुकी है, गड्ढे एवं गिट्टी निकल चुकी है। रोड खराब की वजह से कई सामना करना पड़ रहा है तथा कई बार वाहन दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। इस हेतु आज मौजूदा आमदार इनको निवेदन दिया गया और उन्होंने रोड के लिए प्रयास तथा नवीन डांबर रोड हेतु आस्वस्थ किया।
No comments: