Breaking

भजेपार में फिर धान के ढेर को लगाई आग
     ग्राम भजेपार(नदीटोला) में नीलकंठ नागोराव बेहेकार व  बलिराम कटाने के धान के ढेर को किसी ने आग लगा दी। किसान का भारी नुकसान हो गया। किसानों ने 8 एकड़ की धान कटाई करने के बाद उसका ढेर लगाया था जिसमें जय श्री राम, एचएमटी, आरपी किस्म के धान का समावेश था। करीब 4 से ₹500000 का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है। सालेकसा पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।

No comments:

Powered by Blogger.