Breaking

इलेक्ट्रिक मोटर वायर डायरेक्ट लगाकर निजी बोरवेल से कई लीटर पानी की बर्बादी - अरुण बन्नाटे


     गोंदिया जिले के कई ऐसे गांव है जिनके घरों में निजी बोरवेल है। लेकिन यह निजी बोरवेल वाले यह भूल गए हैं कि पानी की किल्लत से पूरा देश में हाहाकार छाया हुआ है मैं उन्हें यह बता देना चाहता हूं कि पृथ्वी पर 1% से भी कम पानी पीने के लायक है। पानी को बूंद बूंद बचाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता और कर्तव्य है। जिले के सभी विभागों के सरकारी एवं गैर सरकारी अधिकारियों से निवेदन है कि, आपको किसी भी तरह पानी की समस्या की जानकारी या पानी बर्बादी की सूचना मिले तो स्थल पर जाकर तुरंत निरीक्षण करके संबंधित व्यक्ति पर प्रतिबंधित कार्यवाही करें एवं पानी की बर्बादी दुरुपयोग अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करें व जुर्माना सहित बोरवेल सील बंद करें। संबंधित विभागों के अधिकारी को ध्यान दिलाते हुए वह उनका कर्तव्य का पालन करते हुए। जिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी,अरुण बन्नाटे ने उन्हें अवगत करवाया की यहां समस्या आगे विकराल रूप धारण कर सकती है, इसलिए जल्द से जल्द व्यक्ति पर कार्रवाई कर पानी की बर्बादी को रोके।

अरुण बन्नाटे, गोंदिया

1 comment:

Powered by Blogger.