गरीबों का हमदर्द रैन बसेरा
शहर में पहलीबार गरीबों, बेआश्रित, असहाय जरूरतमन्दों के लिए छत मुहैया कराने के लिए एक पहल और प्रथम सुरूवात आप नेता पुरुषोत्तम मोदी ने शुरू की है।
आप नेता पुरुषोत्तम मोदी ने अपने जन्मदिवस 17 जनवरी को इस आश्रय स्थल "रैनबसेरा" की सुरुवात कर सामाजिक स्तर पर कार्य करने का सरहानीय कदम उठाकर नई मिसाल कायम की।* इस पहल का गोंदिया धार्मिक, सामाजिक नगरी में जोरदार स्वागत किया जा रहा है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में स्थापित अरविंद केजरीवाल की सरकार ने बेघर, असहाय, बेआश्रित जरूरतमन्दों के लिए रैनबसेरा की सुरुवात कर नई पहल सुरु की थी। पार्टी की इसी पहल को सर्वोत्कृष्ट समाजसेवा मानते हुए पुरुषोत्तम मोदी ने गोंदिया में इसकी सुरुवात की।
आप नेता श्री मोदी बताते है की ये आश्रय स्थल जो रैनबसेरा है, ये जरूरतमन्दों के लिए निःशुल्क सेवा है। गोंदिया में ये रैनबसेरा गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के पश्चिमी भाग के पुल के समीप शिवमन्दिर के बाजू में है। इस रैनबसेरे में सर्व सुविधा मुहैया है और ये पक्ष के माध्यम से पुरुषोत्तम मोदी द्वारा ही संचालित किया जा रहा है।

आप नेता पुरुषोत्तम मोदी ने अपने जन्मदिवस 17 जनवरी को इस आश्रय स्थल "रैनबसेरा" की सुरुवात कर सामाजिक स्तर पर कार्य करने का सरहानीय कदम उठाकर नई मिसाल कायम की।* इस पहल का गोंदिया धार्मिक, सामाजिक नगरी में जोरदार स्वागत किया जा रहा है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में स्थापित अरविंद केजरीवाल की सरकार ने बेघर, असहाय, बेआश्रित जरूरतमन्दों के लिए रैनबसेरा की सुरुवात कर नई पहल सुरु की थी। पार्टी की इसी पहल को सर्वोत्कृष्ट समाजसेवा मानते हुए पुरुषोत्तम मोदी ने गोंदिया में इसकी सुरुवात की।
आप नेता श्री मोदी बताते है की ये आश्रय स्थल जो रैनबसेरा है, ये जरूरतमन्दों के लिए निःशुल्क सेवा है। गोंदिया में ये रैनबसेरा गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के पश्चिमी भाग के पुल के समीप शिवमन्दिर के बाजू में है। इस रैनबसेरे में सर्व सुविधा मुहैया है और ये पक्ष के माध्यम से पुरुषोत्तम मोदी द्वारा ही संचालित किया जा रहा है।
No comments: