जेसीआई गोंदिया सेंट्रल द्वारा भव्य लीडरशिप और बिज़नेस मास्टरमाइंड कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस कोच दिलीप आटी ने उपस्थित जनो को उनके व्यापार और व्यक्तित्व सुधार कर अपना जीवन उच्च स्तर पर ले जाने हेतु सविस्तर चर्चा की।
कार्यक्रम की सफलता हेतु जेसी उपाध्यक्ष (व्यवसाय) जेसी दर्श होतचंदानी, कोषाध्यक्ष जेसी कीर्ति दहीकर, निर्देशक (प्रबंधन) जेसी चित्रा पाटिल,निर्देशक (व्यापार) जेसी शुभम गुर्दे व अन्य जेसी साथियों ने विशेष सहयोग किया। आभार सचिव अरविंद शेंडे ने माना।
No comments: