Breaking

दिल्ली में चुनावी फूहड़ता


 दिल्ली । फरवरी की 8 तारीख को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होंगे। लिहाजा दिल्ली चुनावी रंग में रंगने लगी है, इसी सिलसिले में यहां की बड़ी सियासत पार्टियों ने सोशल मीडिया का नए अंदाज में इस्तेमाल किया। किसी ने कार्टून बनाया तो कोई मीम बनाने लगा।  बात तीखे, मजेदार और फनी वीडियो तक जा पहुंची।
 13 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी हिंदी फिल्म नायक का एडिट किया गया,ऐसा वीडियो सामने लेकर आई, जिस में अरविंद केजरीवाल को अमरीश पुरी के रूप में दिखाया गया। इस के जवाब में आम आदमी पार्टी ने फिल्म नायक का अपना वीडियो पेश किया, जिस में अरविंद केजरीवाल को ठेकेदारों को फटकार लगाते देखा गया।

No comments:

Powered by Blogger.