जेसीआई गोंदिया सेंट्रल की वॉकथान का सफल आयोजन

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रवि सपाटे भी उपस्थित थे।
उक्त वॉकाथन मोदी पेट्रोल पंप से शुरू होकर होकर चांदनी चौक , दुर्गा चौक , सुभाष गार्डन से जयस्तंभ चौक होते हुए मोदी पेट्रोल पंप पर पर समाप्त हुई।
ईंधन बचाने व उसका महत्व व सही उपयोग करने और प्राकृतिक स्त्रोत व पर्यावरण को बचाने हेतु जनता को जागरूक किया गया।
सभी सहभागियों को टी शर्ट और कैप प्रदान की गई।
कार्यक्रम की सफलता हेतु साइकलिंग ग्रुप, जेसी चित्रा पाटिल,निर्देशक जेसी विशाल चंद राणा,जेसी उमेश दमाहे,जेसी नदीम खान व अन्य जेसी साथियों ने विशेष सहयोग किया।
आभार सचिव अरविंद शेंडे ने माना।
No comments: