कोरोना अपडेट: गोंदिया जिले में 17 दिनों में एक भी कोरोना मरीज नही...

कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में अबतक 218 लोगो की जांच कर उनके गले के स्वेब नमूने प्रयोगशाला भेजे गए थे। इनमे 194 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव्ह प्राप्त हुई हैं। इनमें 1 सेंपल पूर्व में आये एकमात्र पोजिटिव्ह व्यक्ति का भी है, जिसकी 10 अप्रैल को निगेटिव्ह रिपोर्ट पिछले दिनों प्राप्त हुई थी।
आज 27 अप्रैल को 4 व्यक्ति के गले के स्वाब सेंपल की रिपोर्ट नागपुर प्रयोगशाला भेजी गई है। अबतक कुल 24 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है। 10 अप्रैल को ठीक होकर घर लौटने के बाद से अबतक 17 दिनों में एक भी मरीज ना मिलना बड़ी खुशी और कामयाबी की बात है।
जिले के 6 शासकीय क्वारंटाइन केंद्रों में 44 व्यक्ति उपचार ले रहे है। इनमें जिल्हा क्रीडा संकुल- 19, एम.एस आयुर्वेदिक कॉलेज,गोंदिया -2, चांदोरी-15, येगाव - 1 लिटिल बर्ड कॉन्व्हेंट, नगर परिषद तिरोडा -3 तथा घटेगाव-4 ऐसे कुल 44 व्यक्तींयो का समावेश है। कोविड 19 संक्रमण के संबंध में किसी को कोई भी जानकरी चाहिए तो वे लोग हेल्प लाइन नम्बर 8308816666 या 8308826666 पर संपर्क कर सकते है। ऐसा आव्हान जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ.हिंमत मेश्राम ने किया।
No comments: