अब तक 73 लोग विदेश यात्रा कर गोंदिया आये, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

आज अधिकृत नोडल अधिकारी कार्यालय के माध्यम से जानकारी दी गई कि, 20 मार्च तक गोंदिया जिले में अब तक कुल 73 लोग विदेश यात्रा कर आये हैं। इनके संपर्क में अब तक कुल 286 लोग संपर्क में आये। इन सभी को जिला प्रशासन की देखरेख में रखा गया है।
कुल 359 व्यक्तियों को उनके घर में ही रखकर आइसोलेटेड किया गया है और प्रतिदिन उनकी जांच की जा रही है। नोडल अधिकारी व जिला शल्य चिकित्सक डॉ संगीता पाटील ने जानकारी दी कि इनमें से 3 लोगो की रिपोर्ट जांच हेतु भेजी गई थी जिनकी स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट निगेटिव्ह आयी है। अब तक एक भी व्यक्ति गोंदिया जिले में इस संक्रमण रोग से ग्रसित नही पाया गया है।
No comments: