Breaking

कोरोना को लेकर फेसबुक में फर्जी पोस्ट कर अफवाह फैलाने पर आरोपी पर मामला दर्ज

गोंदिया। जिलाधिकारी के आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 के कलम का उल्लंघन करने, साथ रोग प्रतिबंधात्मक कानून 1897 के तहत आदेश जारी करने के बावजूद सोशल मीडिया के फेसबुक अकॉउंट से दहशत निर्माण करने पर गोंदिया शहर पुलिस थाने में एक आरोपी के खिलाफ 22 मार्च को मामला दर्ज किया गया है।

     बताया गया कि आरोपी ने अपने फेसबुक अकॉउंट पर तिरोडा में मिला कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज, गोंदिया में 27 मार्च तक लॉक डाउन इस प्रकार की फर्जी पोस्ट कर लोगों में दहशत निर्माण करने का कार्य किया था।

      इस मामले पर अफवाह फैलाने वाले युवक के खिलाफ पोहवा 789 ललित मलेवार की शिकायत पर अ. क्र. 162/2020, कलम 188,505(2) भादवि सहकलम 52,54 राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन कानून 2005 अन्वय अपराध दर्ज किया गया गया है। आगे की जांच सपोनि राणे कर रहे हैं।

No comments:

Powered by Blogger.