Breaking

शराब बंदी के दौरान बड़ी मात्रा में शराब की खेप ले जाते ट्रेक्टर को पकड़ा पुलिस ने... करीब 2 लाख की शराब जब्त


गोंदिया। देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहाँ बाजार, माल, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, सिनेमा हाल, पान टपरी, रेल, शराब आदि पर बंदी करने के आदेश जारी किए है, वही कुछ तत्वों द्वारा शराब की बिक्री हेतु चोरी छिपे शराब ले जाने का कार्य कर आदेशो की अवहेलना की जा रही है।

    22 मार्च को जिला पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे के मार्गदर्शन में अप्पर पुलिस अधीक्षक देवरी कैम्प अतुल कुलकर्णी को गोपनीय जानकारी मिली थी कि मोरगांव अर्जुनी से लाखांदुर की ओर शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। अप्पर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने इस खेप को पकड़ने हेतु एक टीम सपोनि विजयकुमार धुमाल, पोहवा कंगाली व पोना राउत को रवाना किया। पुलिस टीम ने जानकारी के आधार पर धाबेटेकडी के समीप जा रहे ट्रेक्टर को जांच हेतु रोका। जांच करने में ट्रेक्टर की ट्रॉली में शराब के बक्से बड़ी संख्या में पाया।

     ट्रॉली में 70 बक्से पाए गए, जो 100 बॉटल का एक बक्शा था। प्रत्येक बॉटल 90 एमएल की थी, ऐसे कुल 7 हजार देशी शराब सुप्रीम नम्बर 1 की बोतलों को जब्त किया गया। इस शराब की कीमत 1 लाख 82 हजार बताई गई। इसके साथ ही ट्रेक्टर ट्रॉली जिसकी कीमत करीब 7 लाख है ऐसा कुल 8 लाख 82 हजार का माल जब्त कर आरोपी पांडुरंग श्रीराम परशुरामकर नि. पिपलगाव को गिरफ्तार कर इस मामले की रिपोर्ट अर्जुनी मोरगांव थाने में अपराध क्र 64/2020 कलम 65(ई) म.दा.का. अन्वय गुन्हा दर्ज कर आगे की जांच सपोनि अर्जुनी मोरगांव द्वारा की का रही है।

No comments:

Powered by Blogger.