Breaking

खंड विकास अधिकारी को निलंबित किया जाए

नागपुर विभागीय आयुक्त के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चौकशी की मांग आम आदमी पार्टी की तरफ से की गई 
           गोंदिया । विभिन्न विषयों और विभिन्न शिकायतों पर आम आदमी पार्टी ने पत्रकार परिषद ली गई जिसने खंड विकास अधिकारी और उनके तमाम JE जो भी इसने संबंधित दोषी है, उनको उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सभी विषयों पर सभी तक्रार, निवेदन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें। शिकायत अगर वहां गांव स्तर पर हो या जिला स्तर पर उन्हें जल्द से जल्द निपटारा किया जाए और दोषी पर कार्रवाई की जाए। इस हेतु पत्रकार परिषद में खंड विकास अधिकारी सहित सभी JE पर कार्रवाई हो निलंबित किया जाए।  नागपुर विभागीय आयुक्त के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी जगह की चौकशी की जाएं, आम आदमी पार्टी के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया तथा नागपुर विभागीय कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी के नेतृत्व में तथा उमेश दमाहे के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस हुई सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए। 
साथ-साथ अपनी अपनी समस्याओं का निराकरण करने हेतु पत्रकारों के साथ साथ ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं का बखान किया गया। जिसमें विठोबा भाजीपाले, नरेंद्र गजभिए, मिलन चौधरी, संगीता सहारे, महेश सेवतकर, अरुण बन्नाटे, अध्यक्ष गोंदिया विधानसभा आम आदमी पार्टी , खंड विकास अधिकारी इनको तुरंत निलंबित करने की मांग इस पत्रकार परिषद के माध्यम से की गई।

No comments:

Powered by Blogger.