Breaking

गोंदिया: आम आदमी पार्टी की जिला समिति घोषित, उमेश दमाहे बनें जिला संयोजक


गोंदिया। आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र राज्य समिति द्वारा गोंदिया जिले में पक्ष को मजबूती प्रदान करने, जनसमुदायो की समस्याओं को उठाकर उसका समाधान करने व पक्ष की विचारधारा को बढ़ावा देने हेतु 31 जुलाई को गोंदिया जिले में नई जिला समिति का गठन किया है।

   आम आदमी पार्टी की इस नई जिला समिति में संयोजक के रूप में पक्ष में सक्रियता से कार्य कर रहे उमेश दमाहे को नियुक्त किया गया है। वही समिति में संगठन मंत्री हुकेश लिल्हारे, सह संयोजक बाबूलाल कोसरकर, कुलदीप तायड़े, संदीप सोनवणे, सचिव नरेंद्र गजभिये, सह सचिव रवि पटले, कोषाध्यक्ष दिलीप उदापुरे, महिला संयोजक सरस्वती सलामे, युवा संयोजक मिलन चौधरी, मीडिया प्रमुख किशोर साखरकर, शेतकरी आघाडी शाखा के विठोबा भाजीपाले एवं वाहतूक शाखा पद पर मुनेश्वर गौन्धार्य की नियुक्ति की।

    सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्त होने पर महाराष्ट्र राज्य समिति ने बधाई दी वही नागपुर विभागीय कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए निरंतर पक्ष की विचारधाराओं को आगे बढाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री व पक्ष प्रमुख अरविंद केजरीवाल के सपनो का भारत बनाने पर जोर दिया।

No comments:

Powered by Blogger.