अर्जुनी - सौर ऊर्जा नल 6 महीनों से बंद
गोंदिया । ग्रामीणों का विकास ग्राम पंचायत द्वारा हर साल नई नीति नई प्रवक्ताओं के साथ और नई मंत्रिमंडल के हिसाब से होती है। ग्राम विकास को किस स्तर पर अपने गांव का विकास अपने अपने स्तर पर अपने अपने वार्ड में गांव लेवल पर किस तरीके से किया जाए? यहां उस सदस्य के रूप में पंचायतों के सरपंच के रूप में की जाती है। यही एक हाल है ग्राम अर्जुनी के इस ढाई हजार जनसंख्या वाले गांव में सरकार की तरफ से लाखों रुपए की सौर ऊर्जा नल परियोजना चलाई जा रही है, जिसमें जहां लाइटों का अभाव है वहां पर शासन ने सौर ऊर्जा वाले नल पानी टंकी के साथ में लगाने का प्रस्ताव किया हुआ था जिसमें ग्राम अर्जुनी के विकासशील गांव में लगा हुआ है वहां के सरपंच श्रीमती गौतम के अध्यक्षता में एवं उनके घर के सामने बनी इस सौर ऊर्जा नल परियोजना के तहत आज ग्रामीणों को पानी नहीं है। यह नल परियोजना 6 महीनों से ठप पड़ी हुई है बंद पड़ी हुई है। लेकिन सरपंच ने इनकी सुध आज तक नहीं ली वहीं दूसरी ओर किसी भी सदस्यों ने इनकी ओर ध्यान नहीं दिया। नल टूटा हुआ है 6 महीनों से नलों में पानी नहीं आ रहा है जनता त्रस्त है बोरवेल एवं कुएं में पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण सौर ऊर्जा पैनल से पूरे गांव में पानी पाइप के द्वारा मुहैया कराए जा रहे हैं किंतु इस और किसी का भी ध्यान नहीं है। प्रशासन जिला प्रशासन तालुका प्रशासन एवं ग्राम पंचायत प्रशासन इस ओर ध्यान देने योग्य बातें सिर्फ और सिर्फ कागजों पर ही सिमटी हुई है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई भी किसी भी कार्य नहीं हो रहा है। इन सभी को मालूम होने के बाद भी कोई भी अधिकारी या ग्राम पंचायत के कोई भी सदस्य इन पर संज्ञान नहीं ले रहे। ग्रामीणों की समस्याओं को बढ़ावा देने का काम इन लोग कर रहे हैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नरेंद्र गजभिए उनके सभी कार्यकर्ताओं के साथ सौर ऊर्जा नल का संज्ञान लिया।

No comments: