शासकीय नर्सिंग कॉलेज गोंदिया में हुई छात्रा की मृत्यु के बाद आम आदमी पार्टी गोंदिया के तर्फे दोषि डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई कर तुरंत निलंबित की मांग

गोंदिया । कुछ दिन पहले गोंदिया के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में हुई कु. शुभांगी गजानन बांगरे के मृत्यु के बाद सभी संगठन और खास करके आम आदमी पार्टी ने संज्ञान लेते हुए आगे आयी और कु. शुभांगी को तुरंत और जलद गति से दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए यह मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। डॉक्टर की लापरवाही से हुई मृत्यु की सरकारी अधिकारी पूरा पूरा जिम्मेदार है आम आदमी पार्टी की तरफ से यह भी मांग रखी गई कि दोषी डॉक्टर और अधिकारी परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाए तथा शासकीय नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं का बीमा का नियोजन जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को अवगत कराया जाए। ताकि आगे की ऐसी कोई भी घटना घटी तो कम से कम परिवार वाले को कुछ सांत्वना आर्थिक सहायता उनके घर वालों को मिल सके एवं मृतक के परिवार वालों को शासकीय नर्सिंग कॉलेज में सरकारी नौकरी का भी प्रदान के चलते पार्टी ने स्पष्ट रूप से नौकरी पर रखने का जिलाधिकारी से मांग एवं आग्रह किया गया। नागपुर विभागीय कोषाध्यक्ष- पुरुषोत्तम मोदी, संयोजक- उमेश दमाहे उनके नेतृत्व में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई एवं निलंबित करने की मांग 7 दिन के अंदर पूर्ण रूप से हो जानी चाहिए यह स्पष्ट रूप से जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। जिसमें मिलन चौधरी,नरेंद्र गजभिए,यशवंतराव गायधने, विठोबा भाजीपाले,महेश सेवतकर,संगीता सहारे,कांताबाई सोनवाने,हुकेश लिल्हारे,शैलेश भेलावे,अक्षय वानखेडे
अरुण बन्नाटे,अध्यक्ष गोंदिया विधानसभा(तालुका)आम आदमी पार्टी के सभी लोग उपस्थित थे।
No comments: