सुचना अधिकारी की उड़ी धज्जिया, प्रशासन ने बरती लापरवाही
गोंदिया । ग्राम पंचायत कामठा के सचिव द्वारा अपनी मनामानी लापरवाही का परिचय देते हूये अपनी मर्जी से ग्राम पंचायत कामठा के कई विभिन्न कार्यो के प्रस्ताव पारीत कर निर्माण कार्य किये गये । जिस वजह से ग्राम कामठा के नागरिको ने ग्रा.पं.कामठा के सचिव,, को सुचना के अधिकार 2005 के अंतर्गत वर्ष 2018_19_2020 मे किये गये विकास कार्यो की जानकारी मांगी व पं.स. खंडविकास अधिकारी को भी 5 फरवरी 2020 को भी सुचना अधिकार के तहत़ जानकारी मांगी गई लेकिन करीब 5से 6 माह बीत जाने के बाद भी कोई जानकारी नही मिली ।। बीडीओ व सचिव द्वारा सुचना अधिकार की खुलेआम धज्जिया उडाई जा रही है और जिला प्रशासन विभाग इस ओर कोई ठोर कदम नही उठा पा रहा है ।
ग्राम कामठा के रंजित पाटिल सहित अन्य ग्राम के चार लोगो ने सुचना के अधिकार के तहत विभिन्न फंडो ,व कार्यो की – मांगी गई जानकारी – १ जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2019 तक ग्रा.पं. कामठा के सामान्य फंड का जमा खर्च का पुरा हिसाब ,व संपुर्ण बिल ,,,मासिक सभा का नोटिस कितने दिनो के अंदर देना पडता है ,, ग्रापकामठा अंतर्गत आंगणवाडी क्रमांक 1,,,2,,3,,,4,,5,,इन केन्द्रो पर बनाये जा रहे शौचालय बांधकाम का अंदाजा पत्रक ,,जि.प.हिन्दी /मराठी शाला कामठा मे मंजूर शौचालय दूरूस्ती बांधकाम का अंदाजा पत्रक ,14 वे वित्त आयोग अंतर्गत कामठा वार्ड क्र. मे अरविंद जगने ते संतोष जगने के घर तक आर.सी.सी.रास्ता बांधकाम का अंदाजा पत्रक ,व अन्य विकास कार्यो की जानकारी सुचना अधिकार के तहत मांगी गई लेकिन करीब 5 से 6 माह बीत चुके फिर कोई जानकारी नही दि गई और सचिव द्वारा सुचना के अधिकार की सरेआम धज्जिया उडाई जा रही है फिर भी जिला प्रशासन इस ओर अनदेखा कर रहा है । जिससे जाहिर होता है की इन कार्यो मे लाखो का भष्ट्राचार होने का अंदेशा दिखाई दे रहा है ।। संबंधित अधिकारी व ग्रा.प.कामठा के सचिव की मिलीभगत के चलते पाच से छह माह बीत चुके फिर आज तक सुचना अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी नही दी गई ।
ग्रा.पं.कामठा के सचिव की अपनी मनमर्जी दबंगिरी चलाकर विकाय कार्यो मे अफरा तफरी कर ग्रा.पं. कामठा मे लाखो का भष्ट्राचार होने की आशंका जताई जा रही है इसलिये सुचना अधिकार मे मांगी गई जानकारी सचिव एव संबंधित विभाग देने मे असमर्थ साबित हो रहे है ऐसे भष्ट्र सचिव के कार्यो की छानबीन होना चाहिये । जिला प्रशासन से मांग है कि ग्रा.प.कामठा मे किये गये विकास कार्यो के बिलो की एव सुचना अधिकार के तहत मांगी गई सारी जानकारीयो की सही तरीके से छानबीन की जाये तो ग्रा.प कामठा के सचिव की हकीकत सामने आ जायेंगी ।
प्रतिक्रीया
संबंधित विभाग ने ग्रा.पं.कामठा को पत्र भेजकर आदेश दिया है की नागरिको द्वारा लगाये गये माहिती की संपुर्ण जानकारी 7 दिनो के अंदर ग्रा.पं.कामठा से दि जाये |
सुभाष सिरसाम ग्रामविकास अधिकारी ग्रा.पं.कामठा
No comments: