आम आदमी पार्टी गोंदिया, ने 74 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया
गोंदिया । प्रतिवर्ष नुसार इस वर्ष भी आम आदमी पार्टी सभागृह एवं रैन बसेरा, गोंदिया में 74 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रमुख अतिथि के रूप में नागपुर विभागीय कोषाध्यक्ष- पुरुषोत्तम मोदी, जिला संयोजक- उमेश दमाहे, सचिव- नरेंद्र गजभिए, किसान नेता- विठोबा भाजीपाले, ग्रामीण अध्यक्ष- यशवंतराव गायधने, जिला उपाध्यक्ष- बाबूलाल कोसरकर, संगठन मंत्री- हुकेश लिल्हारे, महिला नेता- चित्रा पाटील, जिला वाहतूक शाखा प्रमुख- मुनेश्वर गोधर्य आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। नागपुर विभागीय कोषाध्यक्ष-पुरुषोत्तम मोदी इनके हाथों ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगीत के साथ एवं जवानों की वीरगाथा के संवाद अतिथियों ने अपने-अपने तरीकों से अपनी बातें रखी। कोरोना के संकट में हमारे कोरोना वरियर जवान, डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी और भारत देश की आत्मा कहे जाने वाला रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले हमारे किसान इन सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी एकजुट होकर अपने अपने कार्य और कर्तव्य को समझते हुए अपने अपनी भागीदारी देश को समर्पित किया। सूर्या सलाखें इन्होंने आभार प्रकट किया। अरुण बन्नाटे,गोंदिया तालुका अध्यक्षता में यहां कार्यक्रम संपन्न हुआ।
No comments: