Breaking

आम आदमी पार्टी द्वारा 200 फॉर्म जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को रवाना किए गए

गोंदिया । आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली विभागों की तरफ से जो ग्राहकों को अनाप-शनाप बिजली बिल आ रहे हैं उनको संपूर्ण रूप से माफ करने हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से 200 फॉर्म भेजे गए। जिसमे कोरोना काल में लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती उसी एक दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार और बिजली कंपनी की मिलीभगत से कई सारे लोगों पर अनाप-शनाप बिजली बिल भेज रहे हैं उसे संपूर्ण रूप से माफ करने के लिए दिन प्रतिदिन जिलाधिकारी के माध्यम से लोगों द्वारा फॉर्म भरवा के दिए जा रहे हैं। ग्राहकों के द्वारा बिजली कंपनी को यह आक्रोश के साथ कहना पड़ता है कि जब तक भी लॉकडाउन रहेगा तब तक बिजली विभाग की तरफ से कोई भी बिल ग्राहकों को न दिया जाए आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता गण जिसमें नागपुर विभागीय कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी,उमेश दमाहे, नरेंद्र गजभिये, यशवंतराव गायधने, विठोबा भाजीपाले, मिलन चौधरी, महेश सेवतकर, अरुण बन्नाटे- अध्यक्ष गोंदिया विधानसभा आम आदमी पार्टी, के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ।

No comments:

Powered by Blogger.