गोंदिया । आज 21वी कारगिल दिवस की सालगिरह होने के साथ-साथ कारगिल में जवानों की शहादत को आम आदमी पार्टी की तरफ से समस्त कार्यकर्ता गण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है, आज ग्राम कमठा में नागपुर विभागीय कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी, उमेश दमाहे, विठोबा भाजीपाले, नरेंद्र गजभिए, यशवंतराव गायधने, अरुण बन्नाटे- अध्यक्ष गोंदिया विधानसभा आम आदमी पार्टी, इनके द्वारा आज अनोखा दिवस मनाया गया जिसमें आज ही के दिन कारगिल में शहीद हुए जवानों की
शहीदी पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें हम सब कार्यकर्ताओं ने यहां प्रतिज्ञा ली की किसानों और जवानों के साथ-साथ वृक्षों की भी सुरक्षा का दायित्व हम सब को एक साथ निभाना है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता गण एक साथ उपस्थित हुए।
आम आदमी पार्टी, के तरफ से 21वी कारगिल दिवस वृक्षारोपण कर मनाया गया
Reviewed by
जनहित सोशल मीडिया,गोंदिया
on
July 26, 2020
Rating:
5
No comments: