आम आदमी पार्टी के गोंदिया विधानसभा अध्यक्ष,अरुण बन्नाटे ने किया औचक दौरा कामठा में नारदा तालाब सौंदर्यीकरण का भ्रष्टाचार
गोंदिया । ग्राम कामठा के नारदा तालाब का सौंदर्यीकरण का ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया गया जिसमें 44 लाक रुपए के विकास का मौक़ा निरीक्षण किया गया। जिस प्रकार विकास कार्य ग्राम पंचायत द्वारा किया गया उसमें बहुत सारी अनियमितता पाई गई। विकास कार्य न दिखाई दिया जाने वाला काम ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है। एकदम निकृष्ट दर्जे का और बे क्वालिटी का काम यहां हो रहा है। जैसे कि आप ग्रामीणों के साथ तथा जिस जगह का काम शुरू है उस जगह की फोटो आप देख सकते हैं, इतना भ्रष्टाचार यहां पर हुआ है वहां के ग्रामीणों ने इनका जमकर विरोध किया और प्रशासन से गुहार लगाई है कि यह विकास कार्य की निधि इनको न दिया जाए और इस काम को पुन्हा अच्छे तरीके से और मजबूती के साथ किया जाए। अन्यथा कोई भी बिल और कोई भी पैसा नहीं दिया जाए ऐसे ग्रामीणों में रोष का वातावरण निर्माण हुआ है।

No comments: