Breaking

4 करोड़ 95 लाख रुपए की बनी PHC में पीने के पानी की सुविधा नहीं

प्राथमिक उपचार केंद्र खमारी में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है

 गोंदिया । खमारी की PHC में आज औचक निरीक्षण किया गया जिसमें वहां पर गर्भवती महिलाएं और अन्य लोग PHC में इलाज करवाने आते हैं। वहां पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। इतने बड़े प्राथमिक उपचार केंद्र में नहीं होने के कारण कई लोग बिन प्यासे रह जाते हैं। खासकर के गर्भवती महिलाएं इतने बड़े प्राथमिक उपचार केंद्र में पानी की व्यवस्था नहीं है, यह दुर्भाग्यपूर्ण व्यवस्था है 4 करोड़ 95 लाख रुपए की यहां बिल्डिंग सिर्फ नाम की ही है इस और प्रशासन का ध्यान केंद्रित कर वहां पर जल्द से जल्द समुचित पानी की व्यवस्था 24 घंटे हो ऐसी निवेदन अरुण बन्नाटे, अध्यक्ष गोंदिया विधानसभा आम आदमी पार्टी इन्होंने जिला प्रशासन से किया है। जिला प्रशासन इस पर तुरंत कार्रवाई करें और दो दिन के अंदर में पीने के पानी की अच्छी व्यवस्था उस प्राथमिक उपचार केंद्र में हो। ऐसे निवेदन के दौरान प्रशासन को अवगत कराया गया।

No comments:

Powered by Blogger.