आम आदमी पार्टी के "बिजली बिल माफ करो" अभियान...
गोंदिया :- कोरोना काल में आम जनता को राहत मिले इसलिये आज रविवार 12 जुलाई को बिजली बिलों का संपूर्ण रूप से माफ़ करने हेतु आम आदमी पार्टी द्वारा "बिजली बिल माफ
करो" अभियान चलाया गया।
जिसके प्रथम चरण में आज गोंदिया शहर के गोविंदपुर, संजय नगर, गौतमनगर, गांधी वार्ड, तुमखेड़ा खुर्द,कामठा,अर्जुनी, चांदनीटोला,लोधीटोला में लोगो की शासन तथा विद्युत विभाग को की गयी शिकायत सुनी गयी और बिजली बिल माफी हेतु शासन को लिखे अनुरोध पत्र स्वीकार किए गए।
आम आदमी पार्टी के विभागीय कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी के मार्गदर्शन में,उमेश दमाहे के नेतृत्व में युवा अध्यक्ष मिलन चौधरी, अरुण बन्नाटे-अध्यक्ष,गोंदिया विधानसभा आम आदमी पार्टी, अक्षय वानखेड़े द्वारा अभियान के प्रथम चरण मे ग्राहको की 1000 से भी ज्यादा अर्जियाँ प्राप्त हुयी है। कोरोना काल में बेरोजगारी से तंग ग्राहको को बढ़ी दरो मे बिजली बिल दिये जाने से आम ग्राहको में शासन और विद्युत विभाग के प्रती आक्रोश और गुस्सा दिखायी दिया.
No comments: