Breaking

आम आदमी पार्टी, अन्नदाता किसानों के हित में कार्य करने में सक्षम - अरुण बन्नाटे

गोंदिया । कोरोना के इस भयंकर महामारी में जहां एक तरफ लोगों में रोजगार से लेकर के बहुत ज्यादा भ्रांतियां है लोगों को रोजगार नहीं मिलने के कारण सरकार के प्रति रोष है। उसी दूसरी ओर किसानो के हित में कार्य करने वाले कुछ राजनीतिक आम आदमी पार्टी, जिन्होंने  पदाधिकारी के साथ खेतों का औचक दौरा कर निरीक्षण किया गया। विठोबा भाजीपाले, कामठा निवासी इनकी खेतों में शिरकत करते हुए किसान लोग अपने अपने खेतों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अन्नधान्य उगा रहे हैं जिसके चलते बारिश नहीं हुई फिर भी किसानों में वह हिम्मत, जज्बा और लगन है जिससे धरती में बीज बोकर के अनाज उगाया गया है। ऐसे किसानों का हमारा शत-शत प्रणाम।
निरीक्षण के दौरान किसान नेता- विठोबा भाजीपाले, सचिव- नरेंद्र गजभिए, संयोजक- उमेश दमाहे, नागपुर विभागीय कोषाध्यक्ष- पुरुषोत्तम मोदी, तथा अरुण बन्नाटे- जिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष, गोंदिया विधानसभा आम आदमी पार्टी, सभी वहां इकट्ठा एक साथ उपस्थित होकर किसानों के खेतों में भेंट देकर उनका हौसला और जज्बा अफजाई किया।

No comments:

Powered by Blogger.