कोरोना के इस भयंकर महामारी में तथा लॉकडाउन में घर घर में सेवा देते हुए, विलाश मेश्राम इन्होंने अपनी साइकिल पर समोसे और चटनी के भरोसे घर घर में जाकर लोगों को सेवा देते हुए। अपने कार्य में मस्त मगन एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए हाइजीनिक तरीके से लोगों को सेवा देते आ रहे हैं। उसकी एक झलक आप इस फोटो के माध्यम से देख सकते हैं।
अरुण बन्नाटे -अध्यक्ष गोंदिया विधानसभा, आम आदमी पार्टी एवं सचिव- नरेंद्र गजभिए इन्होंने एक निरीक्षण के दौरान इनसे समोसे का स्वाद चख कर सोशल डिस्टेंस तथा मास्क का उपयोग कर सभी को सेवा देते हुए।
No comments: