Breaking

विद्युत विभाग की लापरवाही से बैल की मृत्यु


 गोंदिया । ग्राम तुमखेड़ा खुर्द में आज विद्युत विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही से एक बैल की मृत्यु जगह पर ही हो गई 12000 केवी की बड़ी वायरिंग की चपेट में आने से मेघनाथ मेश्राम तुमखेड़ा खुर्द निवासी यहां नागर और बल के साथ अपने खेत में जुताई के लिए जा रहे थे तभी एक बैल खंबे के अर्थिंग के चपेट में आने से जगह पर मृत्यु हो गई। जब घटनास्थल पर जाकर देखा तब पता चला कि यहां अर्थिंग ऊपर से डायरेक्ट फेस से लटक कर नीचे आ चुका है जिससे बैल की मृत्यु हो गई। पुलिस रिपोर्ट तथा पंचनामा किया गया और संबंधित बिजली विभागों के अधिकारियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ऐसे ग्रामीणों ने अधिकारियों को चेताया है साथी साथ किसानों की रीड की हड्डी माने जाने वाली बैलों के मालिक को तुरंत मुआवजा दिया जाए।
        ऐसे अपेक्षा अरुण बन्नाटे जिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष गोंदिया विधानसभा आम आदमी पार्टी, इन्होंने दोषियों पर तुरंत और कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए यह संकेत दिया है। साथ ही साथ मुआवजा की राशि तुरंत लाभार्थी को दी जाए।

No comments:

Powered by Blogger.