गोंदिया । आम आदमी पार्टी गोंदिया द्वारा चीन में भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के गीदड़ भभकी और धोखे से हमला किए जाने पर भारतीय वीर जवान शहीद हुए हैं। चीनी सामान तथा चीन सरकार के खिलाफ जन आक्रोश प्रदर्शन आम आदमी पार्टी गोंदिया में किया गया। इस देश के वीर सपूतों ने अपनी जान देकर हम सब भारतीयों को सुरक्षित रखा ऐसे वीर सपूतों को हमारा कोटि कोटि नमन करते हुए, चीनी सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश प्रदर्शन कर असंतोष जताते हुए, अब से हम कोई भी चीनी सामान का उपयोग नहीं करेंगे। यह गुजारिश आम आदमी पार्टी, गोंदिया की तरफ से भारत सरकार के महामहिम राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक भारत सरकार से यहां आम आदमी पार्टी की अपील है कि कोई भी चीनी कंपनी को किसी भी कोई भी प्रकार का टेंडर से लेकर के आयात निर्यात तक कोई भी उनसे संबंध नहीं रखेंगे ऐसी मांग आम आदमी पार्टी गोंदिया की तरफ से भारत सरकार को किया गया।
जन आक्रोश प्रदर्शन उमेश दमाहे के नेतृत्व में किया गया। जिसमें, नागपुर विभागीय कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम मोदी, अरुण बन्नाटे- अध्यक्ष गोंदिया विधानसभा आम आदमी पार्टी, जय सलामे, आप युवा आघाड़ी के जिला अध्यक्ष -मिलन चौधरी, सचिव-कन्हैया राजपूत, सोशल मीडिया प्रभारी -अक्षय वानखेड़े, कोषाध्यक्ष- कपिल अग्रवाल, CYSS अध्यक्ष- अभय पटले, सचिव- नरेंद्र गजभिये, किसान नेता - विठोबा भाजीपाले आदि उपस्थित थे।
No comments: