Breaking

सड़क अर्जुनी तालुका एवं सौंदड़ में मिल रहा एड.वीरेंद्र जायसवाल को भारी संख्या में जनसमर्थन-सोनाली ब्राह्मणकर

सड़क अर्जुनी। भंडारा/गोंदिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अतिप्रिय एवं लोकप्रिय उम्मीदवार एड.वीरेंद्र जायसवाल इनको सड़क अर्जुनी तालुका एवं सौंदड़ आजू-बाजू के सभी गांवों में भारी संख्या में जनसमर्थन मिल रहा है। एवं सभी जन समुदाय समर्थकों ने कहा है कि आगे में अगर हमें सांसद चाहिए तो गोंदिया जिले का ही चाहिए ऐसे सभी समर्थकों की इच्छा है और आगे चलकर एड. जायसवाल को ही जिताकर लाना है ऐसी सभी ने इच्छा जताई है।

No comments:

Powered by Blogger.