सड़क अर्जुनी तहसील मराठी पत्रकार संघ पुनर्गठित
सड़क अर्जुनी । सड़क अर्जुनी तहसील मराठी पत्रकार संघ के 7 सदस्य की कार्यकारिणी गठित हुई, जिसमें अध्यक्ष बबलू मारवाडे, उपाध्यक्ष अश्लेश भाड़े, सचिव सुधीर शिवनकर, प्रसिद्धि प्रमुख सौरव गोस्वामी, मार्गदर्शक सुनील लाडे, सदस्य आदेश बवनकुले, वेद परसोडकर, का समावेश है। गोंदिया जिला मराठी पत्रकार संघ के सचिव एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।
No comments: