मानव सेवा ही सच्ची सेवा: योगेश लिल्हारे
गोंदिया । देश मे बढ़ रहे कॅरोना महामारी को देखते हुवे। शाशन द्वारा लगाए जा रहे वेक्सीन हेतु लोगो मे जनजागृति करने और ज्यादा से ज्यादा लोगो को वेक्सीन लगाने हेतु नागरा ग्राम के कुछ युवाओं द्वारा "एक कदम मानवता की और"अभियान चलाया हैं।जिसमे वे लोग का मुफ्त में ऑन-लाईन रजिस्ट्रेशन करवाकर लोगो को ज्यादा से ज्यादा वेक्सीन लगाने हेतु प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे है।जिसमे प्रमुखता से योगेश लिल्हारे,अनिल रंनगीरे, राम रंनगीरे, इन्होंने जय भोले अनाज भंडार, शिव मंदिर चौक नागरा में शुरू किया है। और गांव के सभी नागरिकों को वेक्सीन लगाने हेतु मुफ़्त में उनका रजिस्ट्रेशन करवाकर इस कोरोना कॉल में मानवता का परिचय दे रहे हैं।मैं इनका समस्त ग्रामीणों की ओर से बहोत बहोत धन्यवाद ओर आभार यक्त करता हू।
No comments: