मार्ग दुरुस्ती के लिए मुख्य अधिकारी को सौपा ज्ञापन
देवरी । हेल्पिंग ग्रुप द्वारा प्रभाग क्रमांक 13 व 16 के मार्ग पर जगह-जगह हुए गड्ढे की दुरुस्ती की लेकर नगर पंचायत मुख्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा गया कि प्रभाग क्रमांक 13 में पानी टंकी के पास रास्ते के बीचो बीच बड़ा सा गड्ढा निर्मित हुआ,जो रात में दिखाई नहीं देता। उसी तरह प्रभाग क्रमांक 16 पर परमरटोला के रास्ते में सीमेंट पाइप डाला गया है, लेकिन उसके ऊपर सीमेंट नहीं होने से आने जाने में परेशानी हो रही है। अंतत दोनों ही स्थानों की दुरुस्ती करने की मांग की गई है प्रतिनिधिमंडल में रियाज कुरेशी, गोलू गुप्ता, कुणाल, नंदेश्वर,सचिन भंडारकर, शुभम मोडघरे का समावेश है।
No comments: