Breaking

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाए गए 27 घाव

मामला आमगांव पुलिस कस्टडी में मौत का

आमगांव । जिला परिषद शाला में चोरी प्रकरण में बंदी कुम्हरटोली निवासी आरोपी राजकुमार धोती 30 की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की थी जिसकी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आयी है। उसके सिर पर लाठी और डंडों की मार से उसकी मृत्यु होने का खुलासा उसके शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया है। इस संबंध में गए पंचनामा में राजकुमार के सिर पर गंभीर चोट लगने से दिमाग में रक्त जमा होने से उसकी मृत्यु होने की बात कही गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर 27 घाव के निशान पाए गए। पुलिस थाना में राजकुमार को पट्टे व लकड़ी के डंडे से मारा गया है। यहां सीआईडी की जांच में सामने आया है राजकुमार के दाये पर 13 सेंटीमीटर * 6 सेंटीमीटर का जख्म है पीठ पर 12 सेंटीमीटर लंबा वह 6 सेंटीमीटर चौड़ा घाव है। पिटाई से सिर फूट गया वह दिमाग में रक्त जमा हो गया जिससे उसकी मृत्यु हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर के अनुसार राजकुमार के शरीर पर कुल 27 घाव थे इसी तरह इंक्रेड पंचनामा में राजकुमार के दये हाथ पर कुचलने की मार दी दाएं हाथ के घुटने पर पुराने घाव दाएं हाथ के कंधे पर निचे बाजू में मुक्का मार के निशान मिले दाएं हाथ की मनगढ़ के नीचे का हिस्सा सुजा बाए हाथ की मनगट पर मौके की मारवा कमर के बाजू में काले रंग के जन्मजात निशान तथा दोनों पैर व घुटने पर सूजन थी जबकि दाएं पैर के घुटने में रगड़ने का निशान था। इसी तरह दोनों पैरों के तलवे का भाग लाल रंग का था सीआईडी ने भी अपने पंचनामा में दर्ज किया है।


No comments:

Powered by Blogger.