मुख्य मार्गो पर मवेशियों का डेरा
गोंदिया । शहर के अनेक मुख्य मार्गों और चौराहों पर इन दिनों पालतू पशु डेरा जमाए रहते हैं, जिसे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। पुल के पास चौक के मुख्य क्षेत्र में कई पशु घूमते अथवा बैठे रहने से वाहन चालकों को किसी तरह बचते बचाते यहां से निकलना पड़ता है। कई बार छोटी बड़ी दुर्घटनाएं भी इस मार्ग पर हो चुकी है।
No comments: