भंडारा जिले में ऑटोरिक्शा का प्रचार जोरों पर एड.वीरेंद्र जायसवाल को विजय बनाने का संकल्प- मेघा मोहबे
भंडारा । गोंदिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से ऑटोरिक्शा चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ रहे ओबीसी हिंदू संगठना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड.वीरेंद्र जायसवाल इनके चुनाव प्रचार प्रचार भंडारा जिले के तमाम मतदाताओं से मिलकर जायसवाल द्वारा किए गए जनहित कार्यों कार्यों की तमाम जानकारी बताकर जिले को सुजलाम सुफलाम बनाने का मानस बनाया जा रहा है। खासकर कलार समाज के मतदाताओं के बीच में अपने हकों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है तथा अपना सांसद आने पर कितनी सुविधा प्राप्त होगी इन मुद्दों पर जोर दिया जा रहा है और आने वाले समय में समाज को समाज के लिए और भी बहुत कार्य कलार समाज की तरक्की और उन्नति पर आर्थिक जोर दिया जाएगा। समाज एकता का परिचय देकर घर-घर जाकर प्रचार करते हुए एड.वीरेंद्र जायसवाल इन्हें अत्यधिक मतों से विजय बनाने का संकल्प लेकर भंडारा जिले के अध्यक्ष वंदना थानथराते(शिवहरे कलार समाज) तथा मेघा अपूर्व मोहबे अपना कार्य कर रहे हैं यही विशेष उल्लेखनीय है।
No comments: