Breaking

बीआरएसपी के पूर्व शहर अध्यक्ष उमेश भाऊ कांबडे ने गोंदिया जिले का सांसद बनाने के लिए एड.वीरेंद्र जायसवाल को समर्थन दिया

गोंदिया । कुंभारे नगर निवासी बीआरएसपी के पूर्व शहर अध्यक्ष उमेश भाऊ कांबडे ने आज एड. वीरेंद्र जायसवाल को गोंदिया जिले का सांसद बनाने के लिए उन्हें अपना खुला समर्थन घोषित करते हुए अपने सभी सहयोगियों से अपील की है। एड.वीरेंद्र जायसवाल के चुनाव चिन्ह ऑटोरिक्शा के आगे की बटन दबाकर उन्हें प्रचंड बहुमतो से विजयी बनाएं।

No comments:

Powered by Blogger.