निगेटिव रक्त देकर बचाई 5 दिन की बच्ची की जान रक्त दाताओं का किया गया सम्मान
गोंदिया । कहते हैं मानव धर्म निभाने का कोई समय नहीं होता, इसी कड़ी में 5 दिन की बच्ची को भुमेंश्वरी येडे निवासी सिवनी मध्य प्रदेश इनको गोंदिया सिटी हॉस्पिटल में इलाज करवाने लाया गया डॉक्टर द्वारा उस मासूम बच्चों को रक्त की कमी बताई गई। वह भी ओ नेगेटिव यहां नेगेटिव रक्त हजारों में किसी एक में पाया जाता है। ओ नेगेटिव रक्तदाता से संपर्क करना काफी मुश्किल होता है। इसी कड़ी में लोगों द्वारा मरीज के परिजन रक्त मित्र विनोद चंदवानी रक्त मित्र शुभम निपाने को नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था के लिए कहा फरिश्ते के रूप में शमीन शेख सिविल लाइन निवासी द्वारा समय पर आकर 5 दिन की बच्ची के लिए ना सिर्फ रक्तदान किया बल्कि उस मासूम की जान बचाई। परिजन द्वारा आभार माना बल्कि भगवान श्री सामिना की लंबी उम्र के लिए कामना की इस दैविक कार्य के लिए उन्होंने लोकमान्य ब्लड बैंक में रक्त मित्र विनोद चंदवानी, रक्त मित्र शुभम निपाने, दूसरे रक्तदाता कमलेश पंचाले, नासिर शेख ,नेहा ठाकरे, जसोदा मैडम व अन्य की उपस्थिति में सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
No comments: