Breaking

आमगांव में लॉक डाउन का कोई असर नहीं

आमगांव । महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना प्रादुर्भाव से विगत 15 अप्रैल से संपूर्ण भारत में लॉक डाउन कर जीवन आवश्यक दुकान में सामान की सुबह 7:00 से 11:00 तक शुरू रखने एवं ने दुकाने पूर्णा बंद रखने के आदेश दिए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश होते हुए भी नगर में संपूर्ण प्रतिबंधित दुकाने जिसमें कपड़ा, सीमेंट ,लोहा, वेल्डिंग ,किराना, सामान बेचा जा रहा है। बताया जा रहा है कि लांजी रोड के पास रोड अंबेडकर चौक, रेलवे स्टेशन पर खुलेआम लोहा, सीमेंट बेचा जा रहा है।नगर में गिट्टी इत्यादि साहित्य खुलेआम मिलने से मकानों के काम जारी है।  चिरचिरबांध, बुराड़ी टोला व्यापार क्रेशर मशीन चालू है। जिसके गिट्टी, बजरी बनाई जा रही है। टिप्पर बगैर रॉयल्टी के रात्रि में दौड़ रहे हैं, किंतु कोई रोक-टोक नहीं है ऐसा प्रतीत होता है कि तालुका में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन है ही नहीं। पूर्ण संक्रमण रोकने के अलावा लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।  पुलिस प्रशासन की चुप्पी से आमगांव में एवं शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पुरुषों की संख्या 39 हुई है या सरकारी अस्पताल के आंकड़े हैं जिन मरीजों को सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया नहीं गया। घर में मृत्यु हुए उनकी संख्या सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अधिक है फिर भी नागरिक खुलेआम घूम रहे हैं सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक किराना एवं सब्जी बाजार खुले होने से जमकर भीड़ रहती है जिससे सोशल धज्जियां उड़ाई जा रही है नगर परिषद एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी कोई भी कार्रवाई करने से कतराते हैं।

No comments:

Powered by Blogger.