कोरोना संक्रमण के चलते शिव भोजन थाली की सिर्फ पार्सल व्यवस्था
आमगांव । बनगांव के कोरोना भूमि में राज्य सरकार ने ब्रेक द चैन के तहत राज्य में सख्त पाबंदी लगाई थी। इसलिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने लोगों को शिव भोजन थली पार्सल के रूप में उपलब्ध कराने का आदेश दिया। करोना काल में शिव भोजन थाली मजदूरों, कामगारों और किसानों समेत आम जनता का भरपूर साथ दे रही है। राज्य सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदियों के चलते सभी होटल और रेस्टोरेंट को सिर्फ पार्सल की सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया गया है। इस तरह से बनगांव प्रेम भोजनालय में रखा गया है। इसलिए अब शिव भजन शिव ताली भोजन केंद्र पर पार्सल के रूप में उपलब्ध होगी।
No comments: