बिजली गिरने से किसान की मृत्यु
गोंदिया । आंधी को बारिश के साथ बिजली कड़कड़ाई इस दौरान चुटिया निवासी किसान सोहनलाल सोनू टेंभरे 40 पर बिजली गिर गई जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के समय मृतक अपने खेत में काम कर रहा था गंगाझरी पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा किया पीड़ित परिवार को शासकीय मुवावजा देने की मांग की गई है।
No comments: