Breaking

गोंदिया भंडारा में होगी सारस गणना

19 तक चलेगा सिलसिला मध्यप्रदेश के बालाघाट में भी होगी गिनती 

गोंदिया । वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में वर्षों से कार्य कर रही सेवा संस्था की पहल पर प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी गोंदिया भंडारा एवं मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सारस पक्षी गणना 12 से 19 जून के दौरान की जाएगी। यह गणना वन विभाग, वन्यजीव संरक्षण विभाग गोंदिया एवं बालाघाट पक्षी प्रेमी, सारस मित्र, किसान आदि के साथ मिलकर सेवा संस्था के सदस्य करेंगे। उसी प्रकार भंडारा जिले के एसईटी संस्था द्वारा सारस पक्षी की गणना की जाएगी। 6 जून को गणना के संदर्भ में सभी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई थी, बैठक में गणना स्थल के साथ ही गणना का समय भी निर्धारित किया गया। बैठक में सेवा संस्था के सभी सदस्य सारे मित्र एवं किसान प्रमुखता से उपस्थित थे सारस पक्षी की गणना सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे के दौरान की जाएगी गणना पारंपरिक एवं। शास्त्रोक्त पद्धति से की जाती है जिसे पापुलेशन ऐस्टीमेशन विश्वसनीय बना रहे सारस गणना 13 जून को गोंदिया एवं भंडारा जिले में तथा 12 जून को बालाघाट जिले में की जाएगी गणना में 40 से 50 सारस मित्र, किसान एवं सेवा संस्था के सदस्य तथा 40 से 50 ही गोंदिया वन विभाग के एवं बालाघाट दक्षिण वन मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रुप से सम्मिलित होंगे। इससे गणना का सही आंकड़ा सामने आएगा एवं सारे संरक्षण का मार्ग सुलभ होगा। गणना मानद वन्यजीव संरक्षण सावन बहेकर, भरत जसानी, अभिजीत परिहार के मार्गदर्शन में की जाएगी। कोरोना को रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय योजना पर अमल करते हुए सभी स्वयंसेवी सारस गणना में भाग लेंगे यह जानकारी सेवा संस्था के अध्यक्ष सावन बहेकर ने दी है।

No comments:

Powered by Blogger.