नागरिक खराब पानी पीने को मजबूर
मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं
गोंदिया । जिला नियोजन समिति जिलाधिकारी कार्यालय से विंधन विहीर योजना के अंतर्गत ग्राम तुमखेड़ा खुर्द में वार्ड क्रमांक 2 आमदार फंड की निधि से हैंडपंप मंजूर किया गया। मंजूर करने के बाद निश्चित की जगह पर बोरवेल भी हुआ किंतु यहां बोरवेल सिर्फ और सिर्फ जब बच्चे रोते हैं तो रोते वक्त से चॉकलेट दिया जाता है वैसे ही हाल ग्राम तुमखेड़ा खुर्द के वार्ड क्रमांक 2 में हुआ है।
आज यहां बोरवेल को 6 महीने हो गए हैं किंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है। आज भी उस बोरवेल से पानी खराब और मैला पानी आ रहा है। 4,6 बाल्टी पानी निकाल ने के भी बाद बहुत ही खराब पानी आने लगता है पीने योग्य नहीं है। इसकी जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इनको व्हाट्सएप द्वारा एवं पत्र के द्वारा तथा फोन पर बातचीत के जरिए भी उनसे संपर्क साधने की कोशिश की गई किंतु उन्होंने भी इस पत्र का कोई आक्षेप नहीं लिया। मुख्य कार्यकारी अभियंता सर्वजनिक बंधकम विभाग इनकी यंत्रणा जिला परिषद में है, किंतु इन्होंने भी कोई आक्षेप नहीं लिया। कई बार पत्र मैसेज व्हाट्सएप के द्वारा जानकारी देने के बाद भी सिर्फ और सिर्फ चॉकलेट देते आ रहे हैं। कार्यकारी अभियंता, मुंदडा जिला परिषद सर्वजनिक बंधकम विभाग इनसे मिलने के बाद भी उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया किंतु कोई भी कार्य नहीं हुआ।
कार्यकारी अभियंता (मुंदडा ) जी प.गोंदिया को कई बार पत्र दिया जा चुका है,उनसे फोन पर कई बार बताया जा चुका है। किंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यही खराब पानी हम यही अधिकारी को पिलायेंगे। तथा पानी का नमूना लेकर जिल्हा परिषद, सीईओ कार्यालय में ठीया आंदोलन किया जाएगा।
यह समस्या जल्द से जल्द ठीक नहीं हुई तो मुख्य कार्यकारी अधिकारी इनके ऑफिस के बाहर ही ठिया आंदोलन किया जाएगा ऐसी जानकारी अरुण बन्नाटे, अध्यक्ष-अर्पन बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था,गोंदिया तथा प्रदेश अध्यक्ष, सोशल मीडिया प्रभारी अवंती बाई लोधी महासभा, महाराष्ट्र राज्य इन्होंने दी है।
माहिती के अधिकार में भी जानकारी नहीं दी गई
माहिती के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत नागरिकों को हर किसी की जानकारी लेना यह प्रावधान है। मैंने हैंडपंप की अंदाजपत्रक की कॉपी के लेकर माहिती मंगाई थी, किंतु जिला नियोजन समिति ने यह जानकारी कार्यकारी अभियंता सार्वजनिक बांधकाम विभाग जिला परिषद गोंदिया को हस्तांतरित की गई। वहां जाने के बाद वहां के अधिकारियों ने कोई भी जानकारी नहीं दी गई वहां सिर्फ सर्वजनिक बंधकम विभाग जिला परिषद में ही उनके अधिकार क्षेत्र में आने के बाद भी। जानकारी देने में टाल मटोल कर रहे हैं, दिशाभूल करने वाला पत्र व्यवहार कर रहे हैं, तथा साथ ही साथ यह हमारा डिपार्टमेंट नहीं है करके अपने हाथ ऊपर कर रहे हैं। अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ रहे हैं अपने दायित्व की निर्वाह नहीं कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करके माहिती अधिकार अधिनियम के अंतर्गत इन्हें तत्काल प्रभाव से मुक्त किया किया जाए। ऐसे अधिकारियों के रहते किसी को कोई भी सटीक जानकारी नहीं मिल पाएगी माहिती अधिकार माहिती अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत इन पर माहिती ना देना तथा इधर-उधर ऑफिस का नाम बता कर अर्जदार को भटकने पर मजबूर कर रहे हैं तथा इनके ऊपर माहिती अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अरुण बन्नाटे, अध्यक्ष- अर्पन बहुद्देशीय सामाजिक संस्था गोंदिया तथा प्रदेश अध्यक्ष एवं सोशल मीडिया प्रभारी अवंती बाई लोधी महासभा, महाराष्ट्र राज्य इन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि इन जैसे अधिकारियों पर कढ़ी और तुरंत कार्रवाई हो।
कठोर कार्रवाई की जाए और इन पर भारी जुर्माना लगाया जाए। ऐसा निवेदन जिलाधिकारी गोंदिया को प्रेषित किया गया।
No comments: