गायत्री हॉस्पिटल में सफल रहा 5 किलो ट्यूमर का ऑपरेशन
गोंदिया । धापेवाडा निवासी श्रीमती मनोचना भाईराम के गर्भाशय का 5 किलो ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन गोंदिया स्थित रुग्णालय गायत्री हॉस्पिटल में हुआ यहां ऑपरेशन को डॉक्टर जितेंद्र येडे एवं उनके सहयोगी डॉ पूनम पारधी ने सफल बनाया। डॉ जितेंद्र येडे एवं डॉ पूनम पारधी ने बताया कि 3 महीने पूर्व जांच के दौरान इस ट्यूमर का पता लगा और इसकी औषधि भी मरीज को निरंतर दी गई किंतु जिद्दी ट्यूमर के आगे औषधि असर नहीं कर पाई एवं उसका आकार निरंतर बढ़ रहा था। डॉक्टर जितेंद्र येडे एवं डॉक्टर पूनम पारधी ने इसे ऑपरेशन करके बाहर निकाला और ट्यूमर का आकार लगभग 35 ,25 सेंटीमीटर पाया गया इस ऑपरेशन को लगभग 3 घंटे लगे जिसमें प्री और पोस्ट ट्रीटमेंट भी किया गया। डॉक्टर मरगी शाह द्वारा दिया गया और पोस्ट ट्रीटमेंट औषधि का उपचार डॉक्टर संजय येडे द्वारा किया गया मरीज मनोचना भाईराम ने डॉक्टर जितेंद्र, डॉक्टर पूनम पारधी, डॉक्टर संजय का आभार व्यक्त किया।
No comments: