Breaking

साईंधाम गर्राखुर्द में सभा मंडप निर्माण कार्य प्रगतिपथ पर

गोंदिया ।  साईंधाम गर्राखुर्द में शासकीय नियमों के अधीन सभा मंडप का निर्माण कार्य प्रगति पथ पर है लगभग 300 स्क्वेयर फुट के निर्माता सभा मंडप का निर्माण साईं भक्तों के आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने गुरुवार 5 अगस्त को जारी निर्माण कार्य का मुआयना करने के पश्चात बताया कि सभा मंडप निर्मिती के पश्चात आगामी नवंबर माह में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस साईं मंदिर निर्माण में अभी तक लगभग 50 लाख रुपए का खर्च हो चुका है वह अभी 30 लाख रूपए का और खर्च अपेक्षित है। भक्तों ने जो आर्थिक सहयोग व सामानों का सहयोग दिया है उन सभी के नाम साईं मंदिर परिसर में लिखवाने की अभिनव योजना को भी मूर्त रूप दिए जाने का कार्य शीघ्र किया जाएगा। पिछले डेढ़ वर्षो से कोरोना की महामारी के कारण निर्माण कार्य पूरी तरीके से बंद हो गया था वह महाप्रसाद का आयोजन ही पूरी तरीके से अभी भी बंद है। प्रफुल्ल पटेल की सांसद निधि से 3 लाख के दो पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य भी हो चुका है तथा एक बोरवेल भी पूर्ण हो चुका है। सांसद पटेल के अलावा किसी अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा इसमें आर्थिक सहयोग नहीं दिया गया है यह विशेष उल्लेखनीय है। संस्था अध्यक्ष एडवोकेट जायसवाल ने सभी साईं भक्तों से सहयोग की अपील की है।

No comments:

Powered by Blogger.