ग्रामीण अस्पताल में जहरीला कोबरा डॉक्टर की सतर्कता से टली अनहोनी
आमगांव । जिन अस्पतालों में सांप बिच्छू मच्छर काटने सहित अन्य बीमारियों के रोगियों के इलाज में होता हो अगर उसे अस्पताल में कोई जहरीला सांप निकल आए तो क्या होगा? ऐसी एक घटना हुई 1,2 अगस्त की रात्रि को जिससे अस्पताल में सब को देखते ही दर्शक निर्माण हो गई। यह घटना जिले के आमगांव शहर में स्थित ग्रामीण अस्पताल में रविवार रात 2:00 बजे घटित हुई अस्पताल में कोबरा सांप के दर्शन आमगांव ग्रामीण अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविंद खोबरागड़े को भी कोबरा नाग को अस्पताल में देख पहले तो पैरों तले जमीन खिसक गई फिर उस समय डॉक्टर को ने आनन-फानन में गोंदिया जिला प्राणी क्लेश समिति के सदस्य रघुनाथ भूते को फोन कर इसकी जानकारी दी डॉ अरविंद खोबरागड़े ने भूते को लाने रात में ही वाहन चालक अक्षय को भेजा सर्पमित्र भूते ने बिना किसी सदस्य को आधी रात में लिए खुद ही अपने बूते ने देखा सांप कोबरा नाग है अपने अनुभव से बड़े ही चतुराई से उस सांप को पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ कर जीवनदान दिया। सर्पमित्र रघुनाथ के द्वारा मध्य रात्रि में की गई मदद के लिए डॉक्टर अरविंद खोबरागड़े अंजलि श्रीवास, सुंदर ,विजय अक्षय व रुग्णालय में उपचार ले रहे खुशहाल मेश्राम, सरस्वता मारवाड़ी आदि ने प्राणी क्लेश समिति सदस्य रघुनाथ बूते का आभार व्यक्त किया।
No comments: