लोधीटोला चुटिया रोड पर लूटपाट बाइक को ओवरटेक लुटे 53 हजार
गोंदिया । पांगड़ी स्थित भगवान शंकर के मंदिर में दर्शन कर वापस लौट रहे एक व्यक्ति को कुछ लूट पार्टियों द्वारा पीछा कर उसे रोकने व जेब से रुपए निकाल कर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है। फिर्यदि विक्रम कमलाप्रसाद तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी इंगले चौक गोंदिया द्वारा शहर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार विक्रम तिवारी 3 अगस्त को गोंदिया से अपनी स्कूटी से मित्र के साथ पांगड़ी स्थित भगवान शंकर मंदिर दर्शन हेतु गए थे वापसी में 6:30 से 6:45 के दौरान लोधीटोला से चुटिया के बीच कुछ आरोपियों ने बाइक से उनका पीछा किया तथा स्कूटी को और टेक रोक दिया बाइक पर बैठे आरोपी ने कहा जा रहा है ऐसा करते हुए बाकी ने उसे पकड़ लिया तथा जींस की पेंट की जेब में से ₹53 हजार निकालकर फरार हो गया। इस लूटपाट के मामले पर शहर थाना पुलिस ने 392 ,34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर इसकी मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटिल कर रहे हैं।
No comments: