Breaking

आमगांव में पानी के पानी की समस्या कब होगी हल?

आमगांव शीघ्र समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

आमगांव ।  तालुका एवं नगर परिषद क्षेत्र में विगत कई दिनों से पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है लेकिन संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के निष्क्रिय कार्यप्रणाली से पानी की समस्या का हल नहीं निकला है। नगर में रेलवे स्टेशन से बाघनदी पुलिया तक तथा देवरी मार्ग का निर्माण की पर तक जारी है इस काम की वजह से पिछले दो माह से जहां था पाइप लाइन फूटी है इसकी मरम्मत या नहीं पाइप लाइन डालने से संबंधित कांट्रेक्टर निष्क्रिय कार्यप्रणाली अपना रहे हैं। जिस कारण नगर वासियों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है बताया जा रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में पिछले 12 फरवरी से मार्ग का काम शुरू रहने से नगर परिषद की पाइप लाइन जहां-तहां फुट दी जा रही है बताया जा रहा है कि स्थानीय आदर्श विद्यालय के लाइन से काम था चौक तक एक साइड की पाइप लाइन बंद है जिसे नागरिक पानी के लिए त्राहि-त्राहि हो रहा है दूसरी ओर मनगांव प्रादेशिक पाणीपुरवठा योजना का मेन पाइप लाइन जगह-जगह छोटा होने से ग्रामीण क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं होने से बंद बूंद-बूंद पानी निकलने के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं किंतु जिला परिषद पानी पुरवठा विभाग के अधिकारी कुंभकरण नींद में सोए हुए हैं। फुटेज पाइप की मरम्मत नहीं होने से लाखों लीटर पानी मुफ्त में बहा रहता है। आम नागरिकों द्वारा पानी के लिए जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

No comments:

Powered by Blogger.