Breaking

जि.प.स्कूल तुमखेड़ा खुर्द में शिक्षक दिन विशेष में स्वयंशासन उपक्रम चलाया गया

5 सितंबर शिक्षक दिन विशेष

गोंदिया । आज दिनांक 5 सितंबर 2023 को जिला परिषद स्कूल तुमखेड़ा खुर्द में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस पूर्ण श्रद्धा से एवं अलौकिक तरीके से मनाया गया जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक दिन के मुख्यध्यापक,शिक्षक एवं चपरासी की भागदौड़ संपूर्ण स्कूल को चलने का काम एवं उनके हाथों आज इतनी बड़ी जिम्मेदारी शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर इन्हे दी गई। पहले शिक्षक रह चुके सर्वप्रथम ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले इन्हें नमन करते हुए तथा भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारतरत्न विभूषण डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं एक शिक्षक भी रह चुके इन ऐसे महान विभूतियां को याद करते हुए आज शिक्षक दिवस के रूप में उनकी याद में बड़े अलौकिक ज्ञान एवं शिक्षा से बढ़कर कोई भी महत्व नहीं ऐसे ज्ञान देने वाले महापुरुषों को नमन करते हुए। मुख्याध्यापक- श्री जी.जी शेख इनके आदेश अनुसार तुमखेड़ा खुर्द में छात्र द्वारा एक शिक्षक की भूमिका निभाने में सटीक अनुमति प्रदान करते हुए सभी शिक्षक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जिसमें शिक्षकों की भागीदारी लेते हुए स्वयंशासक उपक्रम में मुख्यध्यापक- उन्नति मानकर (वर्ग 7वा), शिक्षक- प्रतिक नंदेश्वर(वर्ग 7वा) चपरासी- अंश लिल्हारे (वर्ग 7वा),हर्ष राउत(वर्ग 7वा),धम्मदीप टेंभुर्णिकर (वर्ग 7वा) एवं अन्य छात्र छात्रों का भी शिक्षक के रूप में विशेष रूप से भागीदारी रही।आज के दिन संपूर्ण स्कूल को संभालने की जिम्मेदारी इन पर निर्भर रही जिसमें सकुशल योगदान और देखरेख तथा मार्गदर्शन के रूप में श्री के.ए बांते,श्री डी.बी रहांगडाले ,श्री एस.बी नारनवरे, श्री एम.बी चौधरी, श्री जी.के शिवणकर, श्री के.के मेश्राम एवं सोशल मीडिया प्रमुख, एनजीओ अध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता अरुण बन्नाटे विशेष रूप से उपस्थित थे।

No comments:

Powered by Blogger.