नागजीरा के जंगलों में पोंगेजरा स्थित अति प्राचीन मंदिरों का दर्शन : अरुण बन्नाटे
गोंदिया । नागजीरा अभ्यारण के जंगल में पोंगेजरा स्थित देवस्थान में सचिंदा भेंट दी गई। गोंदिया से 35 से 40 किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थित यहां मंदिर बहुत ही प्राचीन एवं अति भव्य कलाकृतियों से भली भूत है। कहा जाता है कि इस जंगल में अति दुर्लभ एवं प्राचीन काल की बनी हुई डबल कुआं स्थित है जो की बहुत ही पुरानी काल में बनी हुई है इसी को देखने हेतु समय से समय निकालकर देखने की भीड़ वहां दर्शनार्थी के साथ उस जगह जाने को मौका मिला। जिसमे धनलाल उकरे एवं सोशल मीडिया प्रमुख अरुण बन्नाटे उपस्थित थे।
No comments: