गोंदिया जिले की सभी 8 तहसीलों में युद्ध स्तर पर बूथ गठन का कार्य पूर्ण करेंगे - एड. वीरेंद्र जायसवाल
गोरेगांव तहसील महामंत्री पद पर मुमताजअली सफरअली सैयद की नियुक्ति।
गोरेगांव तहसील महिला आघाड़ी अध्यक्ष लता दूधबर्वे वह सचिव कमला मौजे की नियुक्ति।
सुंदरलाल लिल्हारे की गोंदिया जिला ओबीसी आघाड़ी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति।
गोंदिया । गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सभा 10 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे राष्ट्रवादी भवन कशिश कॉम्प्लेक्स फुलचूर रोड, गोंदिया जिला अध्यक्ष बदरभाई शेख की अध्यक्षता में संपन्न हुई।सभा में एड.वीरेंद्र जायसवाल संगठन सचिव महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी,
कपिल चौहान दलित आघाड़ी जिला अध्यक्ष,महेश चंदनकर गोंदिया शहर अध्यक्ष, प्रेमलाल शेंडे, गोरेगांव तहसील अध्यक्ष, अरुण बन्नाटे गोंदिया जिला सोशल मीडिया प्रमुख, देवेंद्र कापसे विशेष रूप से उपस्थित थे।
सभा में गोरेगांव तालुका महामंत्री पद पर मुमताजअली सफरअली सैयद, गोरेगांव तालुका महिला आघाड़ी अध्यक्ष पद पर लता श्रीराम दूधबर्वे व सचिव पद पर कमला सुखराम मौजे,व गोंदिया जिला ओबीसी आघाड़ी अध्यक्ष पद पर श्री सुंदरलाल लिल्हारे की नियुक्ति के पत्र जिला अध्यक्ष श्री बदरभाई शेख व एड. वीरेंद्र जायसवाल द्वारा प्रदान किए गए।
सभा को संबोधित करते हुए एड. वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि आगामी 1 महीने में गोंदिया जिले की सभी 8 तहसीलों में युद्ध स्तर पर बूथ गठन का कार्य पूरा करेंगे, हर बूथ में चार ओबीसी, दो एससी, व दो एसटी तथा बचत गट से जुड़ी दो महिलाओं का समावेश किया जाएगा। युवक व छात्र आघाडी का गठन आगामी सभा में पूर्ण कर लिया जाएगा। मुंबई में हुई प्रदेश की बैठक का विवरण देते हुए एड. वीरेंद्र जायसवाल ने पार्टी संगठन की मजबूती व विस्तार के लिए सभी पदाधिकारी को दिन-रात प्रयास करने का आवाहन किया। संचालक व आभार प्रदर्शन श्री कपिल चौहान ने किया।
No comments: