रांका जिला कार्यालय में नए तालुका पदाधिकारी की नियुक्ति
गोंदिया । गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक 12 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे राष्ट्रवादी भवन कशिश कॉम्प्लेक्स फुलचूर रोड, गोंदिया जिला अध्यक्ष बदरभाई शेख की अध्यक्षता में लि गई । बैठक में एड.वीरेंद्र जायसवाल संगठन सचिव महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी,कपिल चौहान दलित आघाड़ी जिला अध्यक्ष,महेश चंदनकर गोंदिया शहर अध्यक्ष, प्रेमलाल शेंडे, गोरेगांव तहसील अध्यक्ष, अरुण बन्नाटे गोंदिया जिला सोशल मीडिया प्रमुख, विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में गोरेगांव तालुका उपाध्यक्ष पद पर श्री लक्ष्मीकांत गजलाल रहांगडाले, गोरेगांव तालुका सह सचिव श्री राजेश मारोती ऊके, सड़क अर्जुनी तालुका महिला आघाड़ी अध्यक्ष श्रीमती शमीम युनुस शेख, आमगांव तालुका कार्यकारिणी सदस्य श्री बंसीलाल मोडकु पाथोड़े, एवं आमगांव तालुका अध्यक्ष श्री हरिहर भरतराम पाथोडे, इनकी नियुक्ती पत्र देकर किया गया।
No comments: